क्यों ये जानते हुए भी कि शराब की दुकानें खुलने से कुछ हद तक कोरोना की लड़ाई कमजोर हो सकती है ? बावजूद इसके राज्यों की सरकारों ने अपने यहां शराब की दुकानें खोल दी । इसके तह में जाना है तो में यूपी शराब की दुकान खुलने के बाद योगी सरकार को क्या मिला ?
एक दिन में करीब 250 करोड़ शराब की बिक्री
Lockdown 3.0में सोमवार को 40 दिन बाद जब शराब की दुकानें खुलीं तो ‘दारूबाजों’की बेतहाशा भीड़ शराबखाने की तरफ चल पड़ी । इस दौरान सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई । लोगों में शराब को स्टॉक करने की होड़ देखने को मिली । आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानें खुलने के पहले ही दिन पूरे प्रदेश में लोगों ने लाइन में लगकर करीब 225 करोड़ की शराब खरीदी । यह एक रिकॉर्ड है. प्रदेश के दर्जनों जिलों में 5 से 6 करोड़ के बीच शराब बिकी ।
राजधानी में शराब बिक्री का रिकॉर्ड टूटा
बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में लोगों ने एक दिन में कुल 6.3 करोड़ रुपए की शराब खरीदी । बता दें कि वर्ष 2015 में 6.8 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई थी । अगर शाम को बारिश और तूफान न आया होता तो 2015 का रिकॉर्ड भी टूट जाता ।
दरअसल, 40 दिनों से शराब के लिए तरस रहे शौकीनों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया । सब्जी, दूध व फल लेने निकले लोग सब कुछ छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर लाइन में लगे दिखे । नतीजा यह हुआ कि अंग्रेजी शराब की बिक्री में करीब पांच गुना इजाफा हुआ । आम दिनों में यह बिक्री दो करोड़ से ज्यादा की नहीं होती है । वो भी तब जब इसमें बियर बार और होटल शामिल नहीं हैं ।