शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड को जल्द एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक बनाने जा रहा है, जिसपर कुल 42 करोड़ की लगत आने वाली है. एअरपोर्ट की तरह सुविधाओं से सुसज्जित होगा नया शाहजहांपुर बस स्टैंड जिसमें शॉपिंग कांप्लेक्स, रेस्टोरेंट और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी.
आपको बता दें रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामसागर पांडे ने यह खुशखबरी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर रोडवेज बस अड्डे के नवीनीकरण, वर्कशॉप का आधुनिकीकरण के लिए 42 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. जिसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और जनता को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.