aparna yadav

अपर्णा यादव को लेकर एक बार फिर से चर्चा सियासी गलियारे में तेज हो गई है… सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू के दिन बदलने वाले हैं… जिस सपने के साथ वो बीजेपी आयी थी… उस सपने को पूरा करने के लिए अपर्णा ने मन बना लिया है… चर्चा हो रही है… मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है… तो अचानक से ऐसा क्या हुआ कि…. अपर्णा यादव के लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की अटकले तेज हो गई… अपर्णा की सियासी जिंदगी में ऐसी क्या घटना हुई… जिसे देखकर सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी….

हाइलाइट्स

  • अपर्णा यादव को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी बीजेपी?… मिल गया पक्का प्रमाण… 2024 में अपर्णा यादव तो चुनाव लड़ेंगी
  • सियासत की दुनिया में अपनी एक्टिव भूमिका के लिए अपर्णा निकल पड़ी…
  • ना तो खुद को अब अपर्णा इग्नोर करेंगी और ना ही बीजेपी को इग्नोर करने देंगी
  • अपनी सियासत के अस्तित्व के लिए अपर्णा ने आर-पार के मूड में… बीजेपी आलाकमान को अब फैसला लेना ही होगा

अपर्णा यादव को बीजेपी अब लोकसभा चुनाव लड़ाएगी… या फिर ये कहा जा रहा है… 2024 की लड़ाई अपर्णा किसी भी कीमत पर लड़ना चाहती है… ऐसा माना जा रहा है… अपर्णा अब आर पार के मूड में आ गई है…. बीजेपी आलाकमान के दिल में उनकी सियासत के लिए क्या है… उसे स्पष्ट करने का दबाव बना रही है… कहा जा रहा है… मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव इस बार ना तो खुद इग्नोर करने के मूड में है… और ना ही बीजेपी के सर्वेसर्वाओं को इग्नोर करने का मौका देना चाहती है… अपर्णा यादव विरोधियों से निपटने से पहले अपनी सियासत को रास्ता देने के लिए अपनों पर दबाव बनाने के लिए निकल पड़ी है… ऐसा लग रहा अपर्णा ने इस बार ठान लिया है… इस बात तो वो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट लेकर रहेंगी…


ऐसे में सवाल है… अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की सियासी अटकले आखिर इतनी तेज कैसे हुई… दरअसल ये अटकले उस वक्त तेज हो गई…जब अपर्णा यादव पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंची हैं… राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद बीजेपी मुख्यालय में वो संगठन के महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात कर सकती हैं… अपर्णा को भाजपा में शामिल हुए काफी दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सेदारी का मौका नहीं मिला है… अब कहा जा रहा है… आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सेदारी चाहती है…

Speculation of Aparna Yadav contesting Lok Sabha elections 2024 from BJP intensifies.


यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव ने भाजपा जॉइन की थी… तब माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार उतार सकती है लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया… इसके अलावा संगठन में भी उन्हें कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं मिली है… न तो उन्हें विधान परिषद भेजा गया और न ही वह राज्यसभा के लिए नामित की गईं… नगर निगम चुनाव में मेयर के पद पर अपर्णा को लड़ाने को लेकर भी चर्चाएं चलीं लेकिन वह भी कोरी अफवाह निकली…हालांकि, इसके बाद भी अपर्णा ने कहा कि वो बीजेपी के लिए काम करती रहेंगी और आलाकमान उनकी मेहनत के हिसाब से उन्हें जरूर कोई न कोई जिम्मेदारी देगा… अब अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं… अभी तक अपर्णा को लेकर बीजेपी ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की है… इस बीच वो खुद दिल्ली में हाई कमान से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच गई हैं… यहां संगठन के दिग्गजों बीएल संतोष और सुनील बंसल से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है… माना जा रहा है कि अपर्णा को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है…ऐसे में सवाल है…. अगर बीजेपी अपर्णा यादव को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देगी तो किस सीट से… कौन सी सीट हो सकती है…जिससे अपर्णा यादव को बीजेपी चुनाव लड़ा सकती है…. लेकिन सवाल ये भी है… अगर टिकट अपर्णा को बीजेपी ने नहीं दी… फिर कौन सा सियासी रास्ता नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव अपनाएगी…