इंदौर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का सोमवार यानी 9 जनवरी को दूसरा दिन है. इसमें शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे हैं. खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा लेट हो गए. उन्हें सुबह 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आना था, लेकिन बिगड़े मौसम की वजह से वे 11 बजे पहुंच पाए. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले के रास्ते में एम्बुलेंस आ गई. एम्बुलेंस को निकालने के लिए पीएम काफिला रोका गया और एम्बुलेंस पहले रवाना किया गया.

बता दें कि काफिले के निकलने से कुछ मिनट पहले ही धार रोड से गांधी नगर चौराहे पर एम्बुलेंस पहुंची थी. इस दौरान पूरे यातायात को रोक दिया गया था. दरअसल एम्बुलेंस में मरीज देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे बिना रोके रवाना कर दिया. पीएम मोदी के काफिले से चंद मिनट पहले ही एम्बुलेंस को निकाल दिया गया. बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर विमानतल से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के लिए पीएम मोदी रवाना हुए थे.