अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए अलीगढ़ में 400 किलो का ताला तैयार किया गया है.ताला बनाने वाले कारीगर दंपत्ति ने इस ताले को होली के बाद रामजन्म भूमि ट्रस्ट को भेंट करेंगे, इस ताले की मोटाई 6 इंच, लंबाई 10 फिट, और चौड़ाई 6 फीट है इसे खोलने और बंद करने के लिए जो चाबी तैयार की गई है उसका वजन भी 30 किलो है.ताला कारीगर द्वारा ताले की दो चाबी बनाई गई है.इस ताले पर रामदरबार की आकृति उकेरी गयी है.

ज्वालापुरी निवासी 65 साल के सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके परिवार का ताला बनाने का पुश्तैनी पेशा है वह आर्डर पर ताले तैयार करते हैं और इसकी सप्लाई भी करते हैं इससे पहले भी वह 300 किलो का ताला बना चुके हैं, इस बार इन्होंने 400 किलो का ताला श्री राम मंदिर के लिए बनाया है जिसको वह फिनिसिंग के बाद मार्च में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेट कर देंगे.इस विशालकाय ताले को बनाने में 2 लाख रुपए की लागत के साथ 6 माह का समय लगा है.विज्ञापन

ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से बातचीत कर ली है, चंपत राय ने देश स्तर का ताला बनाने की राय दी थी इसके बाद उन्होंने श्री राम मंदिर को भेट करने के लिए ताला बनाया है जिसको कृषि एवं औद्योगिक विभाग की प्रदर्शनी में भी रखा था.