Noida का ‘एक करोड़ी’ U-TURN… Akhilesh Yadav समेत लोग पूछ रहे आखिर क्या माजरा है ?

नोएडा में एक यू टर्न… कीमत सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे… जिसने भी सुना हैरान हुआ !
यूपी में एक यू टर्न बनाने में 1 करोड़ का खर्च?’… लोग पूछे रहे क्या है माजरा ?
अखिलेश ने जब सुना… उनसे भी रहा नहीं गया… पूछा बस एक ही सवाल ऐसा कैसे हो गया ?

नोएडा अथॉरिटी ने एक यू टर्न बनाया… जिसकी लागत अथॉरिटी ने बताई… सोचा शाबसी मिलेगा… तारीफ मिलेगी… लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिसने सुना उसने सवाल पूछना शुरू कर दिया.. कई ने तो तरह तरह की बाते बनानी शुरू कर दी… कहने लगे ऐसा कैसे हो गया… इतना कैसे… बताइए तो जरा… कुछ ना कुछ दाल में काला तो हैं… क्या हुआ एक यू टर्न जिसे आपने बनाया… उसकी कीमत आमने ही बताई… आपने सोचा होगा… जवाबदेही अपनी तय करेंगे… तो लोगों वाहवाही का सलाम देंगे… लेकिन उन्हें शायद ये मालूम नहीं था… ऐसा करने के बाद तोहमतों के कलाम आने शुरू हो जाएंगे… लोग सवाल तो सवाल… मौज लेने भी लगेंगे…. अपने अपने शब्द नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ गढ़ने लगेंगे… और तो और इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सवाल करने के लिए आ गए… ऐसा सवाल किया… जिसका जवाब मिला कि नहीं ये तो अखिलेश ही जानते होंगे….
जीहां नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाया गया एक यू-टर्न विवादों में आ गया… आम लोगों से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी इस यू-टर्न को लेकर सवाल पूछ रहे हैं और सरकार पर तंज कर रहे हैं… नोएडा अथॉरिटी द्वारा जानकारी दी गई कि इस यू-टर्न को बनाने में लगभग एक करोड़ खर्च किए गए… इसके बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार इस यू-टर्न में ऐसा क्या बनाया गया, जो एक करोड़ रुपए लग गए? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है…
नोएडा अथॉरिटी का वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया… लिखा..

एक यू टर्न बनाने में 1 करोड़ कैसे लग गये ?
अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो तो पूछने वाले
को देखते ही भाजपा सरकार यू टर्न ले लेगी…

दरअसल नोएडा अथॉरिटी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि 99.71 लाख रुपए की लागत पर सेक्टर-67-70 की सड़क पर एक नए यू-टर्न का निर्माण किया गया है, जो यातायात में देरी को कम करेगा! इसी ट्वीट के बाद यू-टर्न में आये करोड़ रूपये के खर्च की चर्चा तेज हो गई… सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा कि

नोएडा प्राधिकरण ने ये एक कट बना कर बोलते है की ये यू टर्न है
और इसमें लागत आई है 1 करोड़ रुपए ये बात हज़म नहीं हो रही है
इतना फ़ायदा मत उठाओ जनता का है जनता दिन रात मेहनत करती है
जब ये पैसा कमाती है

तो एक यूजर ने नोएडा अथॉरिटी को नसीहत देते हुए लिखा

क्या सोने चांदी के पदार्थ से बना है ये
क्यू खुले आम लूट रहे हो शर्म करो कुछ

एक और यूजर ने लिखा

एक करोड़ का कट? ऐसे कौनसे कारीगरों ने इस कट को
बनाया और कौनसी धातु से इसे बनाया गया है कृपया
इसकी भी जानकारी देने की कृपा करें।

सोशल मीडिया पर यू टर्न बनाने में इतनी रकम खर्च होने पर चकित हो रहे हैं… इसी आर्श्चय में आते हुए एक यूजर ने लिखा

कुछ तो दाल में काला है ।।
नोएडा अथॉरिटी द्वारा पिछले 5 साल में किए गए
कामों की CAG द्वारा जांच होनी चाहिए

अब कहने वाले कह रहे एक और उपकारर करें NOIDA के निवासियों पर…इसका नाम ‘करोड़ी यू-टर्न’ रख दीजिये… याद रखने में भी बहुत सुविधा होगी… देश की जनता को आजादी के अमृत-काल में मिला 1 करोड़ का सरकारी U-turn. वाह। क्या कमाल का गिफ्ट है?… इनॉगरेशन में 29k और खर्च कर देते से राउंड फिगर में 1Cr हो जाता…ऐसे तर्क गढ़े जा रहे हैं… मौज लिए जा रहे हैं…अब सोशल मीडिया पर नोएडा अथॉरिटी के ट्वीट पर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए तो एक अन्य ट्वीट में अथॉरिटी की तरफ से जवाब देते हुए बताया गया कि इस परियोजना में 4 यू-टर्न, लगभग 100 मीटर सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ बनाने, 1200 मीटर फुटपाथ टाइलिंग और अन्य संबंधित कार्य, 1 यू-टर्न और 37% अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी चल रहे हैं..