सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की । उन्होंने ये मुलाकात लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में की । राजनीति गलियारे में चंद्रशेखर और राजभर के बीच बंद कमरे में हुई ये मुलाकात अहम मानी जा रही है । ऐसे में यूपी की सियासत में नए समीकरण को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं ।

माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात यूपी में नए राजनीतिक समीकरण को जन्म दे सकती है । राजनीति गलियारे जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 2022 विधानसभा चुनाव को को लेकर चर्चा हुई है । सुभासपा की अगुवाई में बनी भागीदारी संकल्प मोर्चा में भीम आर्मी शामिल हो सकती है । 2022 के चुनाव से पहले सभी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एक करने की कोशिश इस गठबंधन के सहारे हो सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा थी । चंद्रशेखर की नई पार्टी का औपचारिक ऐलान होली के बाद 15 मार्च को होगा । चंद्रशेखर की नई पार्टी के ऐलान के साथ ही बहुजन समाज पार्टी में हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर की नई पार्टी में बसपा के कई पूर्व एमएलसी और लोकसभा प्रत्याशी शामिल हो सकते हैं ।