Pallavi Patel के लिए Keshav Prasad Maurya से भिड़ गए Shivpal Yadav
Pallavi Patel के लिए Keshav Prasad Maurya से भिड़ गए Shivpal Yadav

पल्लवी के गुस्से को शांत करने करने के लिए शिवपाल ने बड़बोले मंत्री के नाम से किसे पुकारा?…
शिवपाल के लिए पल्लवी-स्वामी की राजनीति क्या है… क्यों दोनों नहीं छोड़ेंगे अखिलेश का साथ?…
शिवपाल ने जो बताया उसे पल्लवी-स्वामी सुनेंगे तो यही कहेंगे…शिवपाल बात ठीक कह रहे… अब सपा ही अपना आखिरी सहारा है !

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के इस बयान से यूपी की राजनीति में अखिलेश के खिलाफ बने माहौल शांत हो जाएंगे… पल्लवी और स्वामी प्रसाद मौर्य जिन्होंने जो रास्ता अपनाया… उसका क्या परिणाम होने वाला शिवपाल यादव ने जो बताया… बीजेपी और उसके दोस्त सुनेंगे तो यही कहेंगे… जो चाहा था… शिवपाल के दावों से ऐसा लगता है… वैसा नहीं हो पाएगा… शिवपाल ने पूरी तरह से बता दिया… पल्लवी क्यों नहीं अखिलेश के खिलाफ जाएंगी… स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीति के लिए अखिलेश क्यों अहम है… शिवपाल यादव ने जो बताया… उससे तो ऐसा लगता है… ये सब जो हो रहा है… वो बस हो रहा है… बाकी ये दोनों नेता तो अखिलेश के साथ ही है… अखिलेश के साथ मिलकर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे

पल्लवी पटेल की नाराजगी पर शिवपाल कह रहे हैं…वो ज़मीनी नेता हैं और सपा की विधायक है… उन्होंने बड़बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में हराया था….. पल्लवी पटेल को सपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना चाहिए… वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि वो हमारे पुराने साथी रहे हैं… सेक्युलर विचारधारा के हैं हम सब बैठकर ठीक कर लेंगे…यूपी में भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में आठवां प्रत्याशी खड़ा करने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के पास पर्याप्त वोट है जिससे वो तीनों सीटों पर जीत जाएगी….भारतीय जनता पार्टी हमेशा षड्यंत्र करती रहती है.,,, चुनाव में सभी के सामने सब कुछ आ ही जाएगा…सपा तीनों सीटें जीतेगी.