कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बैठक की । ये बैठक 4 घटे तक चली । बैठक में लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने क्या फैसला लिया । अभी इसका एलान पीएम मोदी नहीं किया । लेकिन उससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के फैसले को आम कर दिया । उन्होंने ट्वीट कर कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा

पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय उचित ही लिया है। बाकी मुल्‍कों की तुलना में भारत की आज स्थिति अच्‍छी है क्योंकि हमने वक्‍त रहते पहले ही देश को लॉकडाउन कर दिया था। यदि इसको अभी खत्‍म कर दिया जाएगा तो अभी तक की सारी मेहनत बेकार हो जाएगा। लिहाजा लॉकडाउन को बढ़ाना अनिवार्य है।

जो खबर है उसके मुताबिक बैठक में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से कहा कि सिर्फ दिल्ली में बंद की अवधि बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा। देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लागू लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए।