pm modi bundelkhand expressway
PM Modi laid foundation of new bundelkhand expressway in Chitrakoot

चित्रकूट, 29 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज के दौरे के बाद सीधे चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इसके बाद मंच पर उनके पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को सुपाड़ी और लकड़ी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पेयजल परियोजनाओं व यूपिडा के स्टलों का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री किसान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बनाई गई लघु फिल्म को भी प्रधानमंत्री मोदी ने देखा। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंच से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही कर्नाटक, असम समेत नौ राज्यों के किसानों को अपने हाथों से किसान क्रेडिट कार्ड सौंपे। बुंदेलखंड के लोगों में मोदी को सुनने का खासा उत्साह दिखाई दिया। जनसभा स्थल को 48 ब्लॉक में बांटकर बैठने की व्यवस्था की गई थी।