Rahul Gandhi पर CM Nitish Kumar ने तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी यादव क्यों खुश नहीं हैं नीतीश के बयान से

लंबी चुप्पी के बाद आज अचानक क्यों बोल पड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी की सदस्यता पर जो बोले वो कांग्रेस को नहीं आएगा पसंद, उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी पर भी खुल कर बोले नीतीश कुमार, नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों को भी दे दिया सीक्रेट ज्ञान

पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में एक शख्स बिल्कुल चुप्पी साधे बैठा था और उसकी चुप्पी जहां उसके साथियों को परेशान कर रही थी वहीं विरोधियों को खुशखबरी की तरह लग रही थी…दरअसल हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…जो पिछले काफी दिनों से चुप्पी साधे बैठे थे और उनकी चुप्पी पर लगातार खबरें बन रही थीं लगातार कायास लगाए जा रहे थे…इस बीच राहुल गांधी को सजा हो गई उनकी सदस्यता चली गई…बिहार बीजेपी में ताजपोशी हो गई लेकिन नीतीश किसी मसले पर कुछ नहीं बोले…पत्रकार पूछते पूछते थक गए…लेकिन अब जाकर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और हर मुद्दे पर बोले हैं सवाल पूछ रहे पत्रकारों को सीक्रेट ज्ञान भी दे दिया है…क्या कहा है नीतीश कुमार ने और पत्रकारों को क्या ज्ञान दिया है बताएंगे इसी वीडियो में बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

राहुल गांधी की सदस्यता पर क्या बोलो नीतीश

दरअसल सबसे ज्याादा लोगों को हैरानी नीतीश कुमार के राहुल गांधी की सदस्यता के मामले में चुप्पी पर हो रही थी क्योंकि बिहार में वो जिस सरकार के मुखिया हैं उसमें कांग्रेस भी शामिल हैं इसलिए सबको उम्मीद थी कि नीतीश कुमार राहुल गांधी के समर्थन में जरूर खड़े होंगे जैसे तेजस्वी यादव ने खुलकर राहुल गांधी का समर्थन किया है…लेकिन नीतीश नहीं बोले अब इसी मामले पर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है….नीतीश कुमार से जब इस बारे में फिर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

वह किसी भी तरह की जांच पर अपना बयान नहीं देते।
पिछले 17 साल से उन्होंने कभी भी जांच को लेकर कोई
बयान नहीं दिया बल्कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि जो
भी जांच हो वह सही तरीके से हो।

अब इस बयान के बाद भी ये साफ नहीं हुआ कि नीतीश कुमार ने राहुल गांधी का समर्थन किया है या नहीं…चलिए अब आपको नीतीश कुमार का साथ छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाह और बीजेपी में नई ताजपोशी पर नीतीश कुमार क्या बोले ये बताते हैं

सम्राट और उपेंद्र पर क्या बोले नीतीश

दरअसल नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाह से खासे नाराज नजर आए और उनकी तल्खी उनके बयानों में साफ नजर आ रही थी…जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाह पर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि

हम उपेंद्र कुशवाहा को कई बार पार्टी में शामिल कर लाए लेकिन हर, बार वह पार्टी छोड़कर भाग गए। उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा सांसद, बनाया लेकिन वह भाग गए फिर उन्हें संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष, बनाया उसके बाद भी भाग गए। अब ऐसे लोगों पर वह न तो भरोसा, करते हैं न ही उनकी बात को अहमियत देते हैं।

वहीं जब नीतीश कुमार से बीजेपी में हुई नई ताजपोशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कि यह सबको मालूम है कि सम्राट चौधरी पहले आरजेडी में हुआ करते थे उसके बाद जनता दल यूनाइटेड में आए और अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं…इस दौरान नीतीश कुमार पत्रकारों को सीक्रेट ज्ञान देते हुए भी नजर आए

पत्रकारों को दिया सीक्रेट ज्ञान

दरअसल नीतीश कुमार से सम्राट चौधरी पर सवाल किया गया था तब नीतीश कुमार ने सभी जानते हैं कि वह आरजेडी में थे इसके बाद हमारी पार्टी में आए और अब बीजेपी में क्यों है। यह बात आप लोग उनसे जाकर पूछिए। नीतीश कुमार इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि

आप कुछ भी लीजिएगा तो न तो वह खबर छपेगी न ही उनके, बयान को दिखाया जाएगा। आप लोग मस्त रहकर अपना काम, करते रहिए, कोई टेंशन नहीं लीजिए। क्योंकि सभी को पता है, कि उन लोगों ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है

दरअसल नीतीश कुमार ने मीडिया पर एक तरह से तंज कसने का ही काम किया…वहीं नीतीश के इन बयानों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया…बीजेपी ने ये तक कह दिया कि नीतीश कुमार का हाल लालू यादव की तरह ही होने वाला है इसलिए नीतीश कुमार इस तरह के उटपटांग बयान दे रहे हैं…आपको ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही इस तरह के और वीडियो के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया