- राहुल के विदेश जाने पर उठा सवाल
- फिर विदेश दौरे पर राहुल गांधी
- कांग्रेस बोली- मेडिटेशन मकसद
- बीजेपी ने की कार्यक्रम सार्वजनिक करने की मांग
एक तरफ कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए प्लान बना रही हो…रणनीतियां बना रही है…. बीजेपी से मोर्चा लेने पूरी तरीके से ताल ठोक रही है… लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, जो अब सिर्फ नेता हैं…. राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर चले गए हैं… राहुल गांधी कहां गए हैं… राहुल के अचानक से विदेश चले जाने पर… कांग्रेस घिरती जा रही है… जवाब देना चाहती है…. लेकिन जाने क्यों जुबां से शब्द निकल पाती… पसीना निकलता ही जा रहा है… हालांकि कांग्रेस की ओर से राहुल के बारे में पूरी जानकारी तो नहीं दी गई… लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि वो ‘मेडिटेशन’ के लिए गए हैं… दूसरी तरफ बीजेपी को भी कांग्रेस पार्टी को घेरने का एक और मौका मिल गया है… बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी के दौरे की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए
कांग्रेस ने कभी भी राहुल के विदेश दौरों को लेकर ब्यौरा नहीं दिया है… लेकिन इस बार कांग्रेस ने कहा है कि वो मेडिटेशन के लिए विदेश दौरे पर हैं… और जल्द ही भारत लौटेंगे… राहुल के विदेश दौरे और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में उनकी शिरकरत के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी अतीत में समय-समय पर विपश्यना के लिए यात्रा करते रहे हैं और वर्तमान में भी हैं
गजब की बात है…. विरोध प्रदर्शन के निर्देशन का मंचन राहुल और सोनिया ने तैयार किया… लेकिन उसी विरोध प्रदर्शन से ही दोनों नदारद रहेंगे… अब ऐसे में मोदी सरकार पर विरोध की फिल्म, सियासत के सिनेमा हॉल में आने के बाद दशर्क रूपी जनता के दिल में नहीं उतरी तो क्या कहेंगे…राहुल विपस्यना में व्यस्त है… तो बीजेपी चुटकी लेने में जुट चुकी है… इस पूरे मामले पर बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा है
‘भारत मेडिटेशन के लिए बड़ा केंद्र रहा है। लेकिन राहुल गांधी अक्सर इसके लिए अक्सर विदेश जाते हैं। कांग्रेस पार्टी क्यों राहुल गांधी के दौरे को सार्वजनिक नहीं करती है, आखिरकार वह देश के सबसे सुरक्षित नेताओं में से एक हैं।’ उल्लेखनीय है कि कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था में सुस्ती, बेरोजगारी, बैंकों की खराब हालत और किसानों के संकट सहित कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी इसके लिए 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी