• अखिलेश के साथ डिंपल की ताल
  • अखिलेश संग डिंपल पहुंची खाटू श्याम मंदिर
  • पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
  • सैफई में भी अखिलेश के साथ दिखी थी डिंपल

उपचुनाव में सपा के प्रदर्शन से मुलायम परिवार… सपाईयों के जोश और उत्साह से वाकिफ होना है… इन तस्वीरों को देखिए… समाजवाद के गीत इन दिनों सैफई में गूंज रहे हैं… मानो कह रहा हो मुलायम का समाजवाद जय हो… ‘जय हो’ के जयकारे आज चारों ओर लग रहे हैं…. सपा संरक्षक मुलायम और अध्यक्ष के पैतृक गांव सैफई में इसका गवाह बना है…. विरोधियों के दांव से चित होकर… फिर दहाड़ मारना इतना आसान नहीं है…. उठकर सियासत की मिट्टी को शरीर में लगाकर… चुनौती को सहर्ष स्वीकार… और उसपर खड़े उतरने के लिए जुनून चाहिए… एक बेहतर राजनीति होनी चाहिए… उस राजनीति को सियासत के अखाड़े में अमल करने के लिए उतनी ही मजबूत रणनीति की दरकार होती है…. सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव में उसी पर दृढ़ता के साथ अमल किया है…. और अपने कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकों को उत्साह दे दिया

लोकसभा चुनाव के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बहुत कम दिख रही थी… विधानसभा उपचुनाव में परिणाम आने के बाद…. दिवाली के मौके पर अपने पति अखिलेश यादव के सैफई खुशियों को अपने चेहरे पर समेटे गजब के आत्मविश्वास के साथ दिखी… डिंपल यादव एकदम अलग अवतार में नजर आई… इस दौरान उन्होंने पैरों में महावर और हाथों में मेहंदी लगा रखी थी…सपेरों से खास लगाव रखने वाले अखिलेश के साथ डिंपल उनसे मुलाकात की… उनके बीच आई….महिलाओं के बीच आकर उनसे मिली… मुलाकात… बात की… उनके दिल का हाल सुनी… उनकी खुशियों में अपनी खुशी के साथ शरीक हुई… सैफई का ये दृश्य है… जिसमें अपने पति के हर पग के साथ अपने पग को मिला रही है… जो जीत मिली… और जो आगे की चाह है… उसे बता रही है राजधानी लखनऊ में भी अपने दिल की तम्मनाओं के साथ पति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव खाटू श्याम मंदिर पहुंची… आशीर्वाद लिया… तो आशीर्वाद क्या हो सकता है… यही कि राजनीति के अग्निपथ पर उन्हें और उनके परिवार को कामयाबी मिले…. अखिलेश ने कुछ तस्वीरों को ट्विटर पोस्ट भी किया जिसमे उन्होंने अपने इरादे को जता दिया

आपको बता दें कि सोमवार को श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से अन्नकूट भोग महोत्सव का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग मौजूद श्री खाटू श्याम मन्दिर में किया गया था… जिसमे अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ शरीक हुए… राजनीति में जीत का नजरिया अपना होता है… और परिवार की नजर से जीत का मतलब कुछ और होता है… अखिलेश और डिंपल शायद परिवार और राजनीति मे सांमजस्य बैठाना जानते हैं… दोनों के ये तालमेल अब दिख भी रहे हैं