रामपुर सीट के लिए नया ‘पड़ाव’…क्या फिर से होगा चुनाव ?
आजम खान को मिलेगी वापस ‘सत्ता’ !…फैसले से बीजेपी हक्का-बक्का !
फैसले से सियासी पारा हाई…फैसले की बारी आई !


रामपुर की सियासी जंग लगता है एक फिर से परवान चढ़ने वाली है…अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए सबसे बड़ा झटका होगा…और आजम खान की सबसे बड़ी जीत…आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा होना बीजेपी के लिए बुरे संकेत हो जाएंगे…क्योंकि रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर काले बादल मंडारने लगे हैं….जिस जीत से बीजेपी ढोल बजा रही थी…वो जीत अब संकट में है….रामपुर सीट पर चुनाव में हो चुका है और बीजेपी प्रत्याशी की जीत भी…लेकिन महीनों बीतने के बाद अचानक ऐसा फैसला आया है कि बीजेपी की ये जीत हार की कगार पर जाने को खड़ी है…जिस जीत के बाद बीजेपी की पूरी टीम आजम के गढ़ को लेकर खूब तंज सकी थी…कि आजम के गढ़ में कमल खिल गया…शायद अब वो जश्न फिका पड़ जाए….क्योंकि आजम खान पहले ही कहते थे…एक दिन न्याय होगा….2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम खान ने विधायकी जीती…समय बीता तो आजम खान को जेल से बेल भी मिल गई…लेकिन बाहर आने के बाद कोर्ट ने हेट स्वीच मामले में दोषी करार दिया…और सजा का ऐलान भी हो गया…सजा मिलने के बाद आजम खान की नई विधायकी चली गई….अब तैयारी थी दोबारा से इस सीट पर चुनाव कराने का…और ऐसा ही हुआ…चुनाव हुआ तो आजम खान ने अपने सहयोगी आसिम रजा को सपा से टिकट दिलाया…लेकिन वो हार गए…आजम का जादू नहीं चला…हुआ कुछ ऐसा कि…उस सीट पर बीजेपी से आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की….लेकिन इस हार को आजम नहीं कर पाए..और अपनी विधायकी के जाने की भी…उपरी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी….अब कोर्ट ने आजम खान को बरी कर दिया है…जिससे ये साफ हो जाता है कि…आजम की विधायकी जाने के बाद अब आगे क्या होने वाला है….तो दूसरी तरफ रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस भी मिल गया…..

क्या आजम को वापस मिलेगी विधायकी ?

अगर मामला ऐसे ही उलझा रहा तो एक पार्टी को झटका लगेगा ही…पहले सपा को लगा तो बीजेपी आई अगर अब बीजेपी को लगेगी तो सपा की बारी होगी….अगर इस सीट पर जंग की बात करें तो रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरे आकाश सक्सेना ने आजम के करीबी सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33 हजार वोट के अंतर से हराकर चुनाव जीता था…. हालांकि चुनाव के बाद आसिम रजा हाई कोर्ट चले गए थे…उन्होंने आकाश सक्सेना पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था….उसी मामले में अब हाई कोर्ट की तरफ से आकाश को नोटिस जारी किया है…..आसिम रजा ने आरोप लगाया था कि…. चुनाव में धांधली हुई है…. उन्होंने कहा कि एक वर्ग विशेष के वोटरों को मतदान से रोकने के लिए बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से कई सारे हथकंडे अपनाए गए….. उन्होंने यहां आकाश सक्सेना के निर्वाचन को रद्द किए जाने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने की अपील की…. अब जारी नोटिस के तहत आकाश सक्सेना को अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करना होगा…कोर्ट के फैसले के बाद रामपुर की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है…पूरी तरह से खींचतान चल रही है….आजम की विधायकी जा चुकी है तो आकाश सक्सेना की विधायकी पर खतरा मंडराने लगा है….अब देखना होगा कि…कोर्ट के नोटिस पर आकाश सक्सेना क्या जवाब देते हैं….और आगे रामपुर के चुनाव को लेकर क्या कुछ होता है…ये तो भविष्य के गर्भ में है…लेकिन उससे पहले ही राजनीति तेज हो गई है