सेंगोल पर सियासी क्लेश…बीजेपी को हटाएंगे अखिलेश !
सेंगोल का दांव…बीजेपी को पड़ी भारी…अखिलेश ने बाजी मारी !
2024 के लिए अखिलेश का रण…कहा- सत्ता होगा हस्तानांतरण

लगता है कि.,.अखिलेश यादव ने ठान लिया है कि..जब मोदी सरकार से सत्ता हस्तानंतरण नहीं करा लेंगे चैन से नहीं बैठेंगे….इसिलिए तो कोई ऐसा मौका नहीं होता जब अखिलेश ने बीजेपी को टारगेट न लिया हो…लेकिन अब तो अखिलेश ने अपने अलग अंदाज में ये भी बता दिया कि…वो हर हाल में बीजेपी को इस बार कैसे हटाएंगे….इस समय देश में सिर्फ एक ही मामले में पर सियासत हो रही है…नई संसद के उद्घाटन पर…कुछ दल समर्थन कर रहे हैं तो कई दल ऐसे हैं जो बहिष्कार करने का फैसला कर चुके हैं…लेकिन बीच सेंगोल की चर्चा खूब हो रही है….वहीं सेंगोल जिसे सत्ता हस्तानांतरण का प्रतिक कहा जा रहा है…लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर करारा अटैक कर दिया है…सेंगोल को लेकर जो बीजेपी तारीफ चाहती थी…उसे आइना दिखाने का काम अखिलेश यादव ने कुछ अलग अंदाज में किया है…इसिलिए अखिलेश की इस ऱणनीति से बीजेपी के नेताओं को परेशानी हो रही है….सेंगोल को लेकर एक धड़ा कह रहा है कि..उसको अलग रखा गया और कभी कीमत नहीं समझा गया…लेकिन अब बीजेपी ने समझाने की शुरुआत की तो खुद सेल्फ गोल हो गई…मतलब पूरी तरह से अखिलेश की सियासी चंगुल में बीजेपी फंसती नजर आ रही है…बीजेपी को उसके ही दांव में फंसाने का काम अगर कोई कर भी सकता था तो वो नाम अखिलेश यादव का है…और अब ऐसा ही हो गया क्योंकि बीजेपी ने सेंगोल के फेर में फंस गई है…इस सियासत की शुरुआत होती है 2024 के चुनाव को लेकर…जिसे बीजेपी ने पूरी तरह से माहौल दे रही है….लेकिन इस बीच सेंगोंल की भूमिका एंट्री कर गई…फिर क्या था…बीजेपी को भी भनक नहीं थी कि…अखिलेश यादव फंसाने वाले हैं….और एक ट्वीट से अखिलेश ने सारा का सारा रास्ता क्लीयर कर दिया….अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद से सियासी हलचल भी तेज हो गई है…बीजेपी के किसी नेताओं की दिमाग की बत्ती ना तो उस ओर गई थी और ही भनक लगी थी…कि जिस सेंगोल को लाएंगे उसी जाल में अखिलेश यादव फंसा देंगे….

दरअसल इस समय सेंगोल को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक की सियासत हाई है…लेकिन इस बीच अखिलेश यादव ने सेंगोंल को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है…जिसके बाद बीजेपी तिलमिलाई गई है….अखिलेश यादव ने सेंगोंल को लेकर बीजेपी की सत्ता जाने की मानों भविष्यवाणी कर दी है….अखिलेश यादव के इस दांव से राजनीतिक जगत की सबसे बड़ी अटैक मानी जा रही है…तो सबसे पहले आपको अखिलेश यादव का ट्वीट दिखाते हैं…

सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है

दरअसल मोदी सरकार ने फैसला किया है कि..नई संसद में इलाहाबाद संग्रहालय से सेंगोल को लाकर नई संसद में रखा जाएगा…गृह मंत्री अमित शाह ने सेंगोल की परिभाषा भी बताई थी…जिस पर अब अखिलेश यादव ने तंज कसा है….अखिलेश यादव ने सेंगोल की तस्वीर ट्वीट की और लिख दिया कि…लगता है बीजेपी ने मान लिया कि..सत्ता हस्तानांतरण का समय आ गया है…अखिलेश यादव का ये तंज ऐसे समय में आया है जब सामने चुनाव है…मतलब लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है और लगातार दलों का मिलना जारी है…कहीं तीसरे मोर्चे पर मंथन हो रहा है तो कहीं रणनीति बनाई जा रही है…ऐसे में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरने के लिए मास्टरस्ट्रोक वाला दांव चला है….आपको ये भी बता दें कि…नई संसद के उदघाटन को लेकर कई पार्टियों ने बहिष्कार किया है…विरोध कर रही पार्टियों का कहना है कि…राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाए…पीएम मोदी से नहीं…इसी मुद्दे पर सियासी संग्राम तेज हो गई है…इस बीच अखिलेश के सेंगोल वाली रणनीति ने बीजेपी को परेशान कर रखा है.,…