shivpal yadav and akhilesh yadav

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को राजनीति का दशकों का अनुभव है… यूपी की सियासी जमीन में कहा सपा के लिए हरियाली है… और कहा सूखा है… शिवपाल बखूबी जानते हैं… पश्चिमी यूपी, रुहेलखंड, अवध, पूर्वांचल, बुंदेलखंड किन क्षेत्रों जनता का मिजाज किस तरफ हैं… शिवपाल को मालूम है… क्योंकि उन्होंने राजनीति की दुनिया में अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ जमीन पर खूब पसीना बहाया… संगठन के लिए अपनी ऊर्जा का मैक्सिमम इस्तेमाल किया है… अब शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के लिए एक ऐसी बात कही… पत्रकार ने अखिलेश के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया… पूछा अखिलेश क्या 2024 लोकसभा में चुनाव लड़ेंगे… तब शिवपाल ने इस अंदाज से बात कही… ये तो शिवपाल नहीं अखिलेश के मन की बात है… जिसे शिवपाल अपने शब्दों में कह रहे हैं… शिवपाल बता रहे हैं… राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं कही से चुनाव लड़ सकते हैं…. लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कन्नौज से चुनाव लड़ना चाहिए… ये हमारी दिली इच्छा है… लेकिन इसके बात जो शिवपाल ने कहा… उससे ऐसा लगा… ये तो अखिलेश की राजनीति को धार देने के लिए शिवपाल का प्रण है…

शिवपाल कह रहे हैं… अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे… अगर अखिलेश ऐसा करते हैं… तो वो खुद प्रचार करने के लिए आएंगे… अब शिवपाल ने ये बात ऐसी कही जिससे लगा ये शिवपाल का प्रण है… दरअसल उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव के एक बयान से सियासी हलचल तेज है…. सपा नेता शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इच्छा जताई है कि सपा मुखिया अखिलेश कन्नौज सीट से चुनाव लड़ें…. वहीं शिवपाल के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में दांव ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं… कन्नौज दौरे पर पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जहां से चुनाव लड़ना चाहें वहां से लड़ें…. हालांकि हमारी तो इच्छा और समझ है कि वो कन्नौज से चुनाव लड़ें हम तो प्रचार भी करेंगे अभी से नवंबर से प्रचार करना भी शुरू कर देंगे…यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, हालांकि इस समय ये सीट बीजेपी के खाते में हैं…. साल 1998 से 2014 तक इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है