संभल : संपूर्ण भारत लॉक डाउन के मद्देनजर संभल जिले में भी लोग डाउन किया गया। शहर के कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकले दिखाई दिए तो संभल जिले के एसपी यमुना प्रसाद लोगों के सामने हाथ जोड़कर सड़क पर माइक से अपील करते हुए नजर आए। एसपी ने इलाकों में गश्त करते हुए पूरे रास्ते हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि लोग किसी भी स्थिति में घरों से बाहर ना निकले क्योंकि इस महामारी के संकट से बचने के लिए घरों में रहने के अलावा कोई और उपाय नहीं है और आपका जीवन अमूल्य है।
संपूर्ण भारत लॉक डाउन के पहले दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर यूपी पुलिस की अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आई जिसमें कहीं लोगों को मुर्गा बनाकर तो कहीं लोगों को कनपकड़ी लगवाकर आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की नसीहत दी गई। लेकिन संभल जिले में लॉकडाउन का असर सुबह से ही पूरी तरह से शहर के प्रमुख बाजारों और प्रमुख इलाकों में देखने के लिए मिला लेकिन आबादी के बीचो बीच कुछ इलाकों में लोग घरों के बाहर निकलकर गली और मोहल्ला के किनारे खड़े होकर बातचीत करते या फिर इधर-उधर घूमते नजर आए तो संभल जिले के एसपी यमुना प्रसाद ने लोगों को समझाने और उन लोगों को कोरोनावायरस महामारी की गंभीरता का संदेश देने के लिए कुछ अलग तरीका अपनाया। एसपी यमुना प्रसाद ने खुद माइक हाथ में लेकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील शुरू की और शहर के अलग-अलग इलाकों में पैदल गश्त करते हुए सड़क पर निकल पड़े। एसपी यमुना प्रसाद शहर की आबादी के इलाकों की तरफ बढ़े तो लोग माइक से अपील सुनने के बाद भी संकोच करते हुए नहीं दिखे तो पुलिस ने सख्त रुख अपनाने के बजाय एसपी ने खुद हाथ जोड़कर लोगों से अपील करनी शुरू कर दी। एसपी यमुना प्रसाद पूरे रास्ते हाथ जोड़कर और दोनों हाथों के बीच माइक दबाकर ऐलान करते हुए अलग अलग इलाकों में पहुंचे जहां एसपी यमुना प्रसाद ने हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को समझें जिस कारण संपूर्ण भारत को लॉकडाउन किया गया है और इस महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन के अलावा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। इसलिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है जिस कारण लोगों से हाथ जोड़कर अपील है कि वह घरों में ही रहे और सावधानियां बरतें क्योंकि आपका जीवन अमूल्य है।इसी के साथ हाथ जोड़ कर अपील करते हुए एसपी ने लोगों से यह भी कहा कि बाजार में लोगों की दैनिक दिनचर्या से संबंधित किराना बाजार सब्जी मंडी की दुकान है खुल रही है और किसी भी दुकान पर किसी भी सामान की कोई कमी नहीं है लोग आनन-फानन में सामान खरीदने के लिए घरों से ना निकले पर्याप्त मात्रा में राशन की व्यवस्था है इसलिए लोग किसी भी स्थिति से घबराएं नहीं और यदि इसके बावजूद भी कोई परेशानी आपको लगती है तो वह जनपद के कंट्रोल रूम को सूचना देकर संपर्क कर सकते हैं। इस तरह से संभल जिले के एसपी यमुना प्रसाद ने लोगों से पूरे रास्ते शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर हाथ जोड़कर एलान करते हुए लोगों से आने वाले दिनों के लिए भी लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की। जहां इस दौरान आईपीएस यमुना प्रसाद की एक बेहद सराहनीय तस्वीर सामने आई है जोकि पुलिस के बदलते हुए चेहरे की सुंदर तस्वीर है।