अयोध्या
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के यूपी दौरे से पहले ही छिड़े विवाद के बाद पोस्टर बदल दिए गए हैं। दरअसल ओवैसी के अयोध्या दौरे के पोस्टर में फैजाबाद का नाम लिखने को लेकर संतों ने विरोध जताया था। पुलिस के आदेश के बाद कार्यकर्ताओं ने फैजाबाद की जगह अब अयोध्या छपवा बैनर और होर्डिंग रुदौली इलाके में लगाई हैं। ओवैसी मंगलवार को रुदौली इलाके से अपनी चुनावी मुहिम शुरू करेंगे जो कि अयोध्या जनपद में आता है।
ओवैसी के दौरे से पहले फैजाबाद के नाम वाली कुछ होर्डिंग्स को हटाकर उनके स्थान पर अयोध्या नाम वाले पोस्टर लगाए गए हैं। जबकि कुछ होर्डिंग्स में फैजाबाद के ऊपर स्टीकर चिपकाकर अयोध्या लिखवाया गया है। ओवैसी के अयोध्या दौरे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही उन्हें अलर्ट किया है कि वे कोई ऐसा भाषण न करें जिससे अयोध्या की गंगा-जमुनी संस्कृति पर चोट पहुंचे।
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य अशफाक हुसैन जिया ने कहा है, ‘अयोध्या गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी है। यह प्रभु राम के जन्म का पवित्र धार्मिक स्थल है। यहां की जनता किसी भी तालिबानी मानसिकता रखने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। यहां लोग अपने पाप धुलने और पवित्र होने के लिए आते हैं। ओवैसी अयोध्या आ रहे हैं तो अच्छी बात है। अयोध्या उनकी मानसिकता में बदलाव लाएगी।
वहीं बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने भी कहा है, ‘अयोध्या पर राजनीति बंद होनी चाहिए। ओवैसी को यहां के दोनों कौम के भाई चारे के रिश्ते को ध्यान में रख कर कट्टरपंथी बयान से परहेज करना चाहिए। क्यों कि यहां के हिंदू- मुस्लिम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
अयोध्या में ओवैसी का कार्यक्रम
कार्यक्रम के अनुसार, ओवैसी 7 सितंबर को लगभग 2:00 बजे रुदौली पहुंचेंगे। 1:30 बजे अयोध्या की सीमा रानी मऊ में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। 2:00 बजे रुदौली पहुंचकर शेख मखदूम शाह की दरगाह पर जियारत करेंगे। रसूलाबाद चौराहे के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भेलसर चौराहे पर एआईएमआईएम चुनावी कार्यालय का वे उद्घाटन करेंगे।