ये खबर यूपी में रहने वाले उन तमाम लोगों के लिए चौंकाने वाली है,जिनके घर दो से ज्यादा बच्चे हैं ।यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार दो ज्यादा बच्चों वाले शख्स के लिए सख्त नियम बनाने जा रही हैं । योगी सरकार ऐसे लोगों को सामाजिक कल्याण योजनाओं या पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति पर रोक लगा सकती है। राज्य सरकार एक नई जनसंख्या नीति बना रही है जिसमें ये प्रावधान किए जा सकते हैं।
इसके संकेत स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने दिए । उन्होंने कहा कि नई नीतियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। जय प्रताप ने कहा कि अन्य राज्यों की जनसंख्या नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है और उनमें से सबसे अच्छी नीतियों को लिया जाएगा और देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का एक दल एक मसौदा नीति का अध्ययन कर रहा है। इससे पहले साल 2000 में जनसंख्या नीति की समीक्षा की गई थी।
विशेषज्ञों की समिति में सदस्य का मानना है कि यूपी से जनसंख्या में कम राजस्थान और मध्य प्रदेश ने जिन लोगों के ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सुविधाएं देना कम कर दिया है। इन राज्यों में जिन लोगों के दो से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। हमने इस नीति को अपनाने का प्रस्ताव दिया है।
जनसंख्या में वृद्धि वाकई में विकास के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है । लेकिन क्या सख्त नियम बनाकर लोगों को दो बच्चों तक सीमित रखने की कोशिश क्या सही है ?