बागपत में अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड से एक जमाती के भागने का मामला सामने आया है । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के भागने से पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है । संक्रमित मरीज का पिछले चार दिनों से इलाज चल रहा था । वो खेकड़ा सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था । जहां से अब वो कूदकर फरार हो गया ।
आपको बता दें नेपाल निवासी जमाती पिछले दिनों कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पिछले चार दिनों से उसका खेकड़ा सीएचसी में इलाज चल रहा था. सोमवार की रात करीब 12 बजे आइसोलेशन वार्ड की खिड़की में अपने बेड की चादर लटकाकर भाग निकला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुआ था ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के मरकज से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बागपत पुलिस ने 12 जमातियों को पकड़ा था । यह शख्स भी उसी जमात में शामिल था । सभी की जांच की गई थी जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद से उसका इलाज खेकड़ा सीएचसी में चल रहा था ।