इसिलिए एक मां के आगे कोई नहीं टिकता | देखिए…जब शेर के मुंह से गाय ने अपने बछड़े को छीन लिया…

मौत के मुंह में जाकर..बच्चे को बचाया…एक मां का वीडियो आया!
मां के आगे पस्त पड़ा बाघ का हौसला…शिकार को छोड़ भाग चला!
मौत के पंजे से गाय ने बछड़े को बचाया…मां की ममता का साया !

इस दुनिया में सभी के कर्ज चुकाए जा सकते हैं..लेकिन मां का कर्ज कभी नहीं….खुद मौत के मुंह में जाकर अपने बच्चे को जीवनदान दे…ऐसी है वो शक्तिशाली मां…जो इतना महान काम कर दे…आखिर मां तो मां होती है…बच्चे के लिए खुद की जान को दांव पर लगा सकती है…ऐसा ही एक वीडियो आया है उत्तराखंड के पौड़ी जिले से…इस वीडियो को जो भी देख रहा है…मां को सलाम करने को दिल कर रहा है…इंसान की मां ही ही बेटे के लिए नहीं आगे आती,.,बल्कि बछड़े को बचाने के लिए भी उसकी मां आगे आती है…ये वीडियो इसका गवाह है…अब इस वीडियो ही देख लिजिए…गायों के एक झुंड पर अचानक बाघ हमला कर देता है…कुछ गाय इधर भागती हैं तो कूछ उधर.,..ऐसे में बाघ गाय के एक बछड़े के पीछे पड़ जाता है…लंबी दौड़ कूद के बाद गाय के बछड़े पर बाघ हमला करता है…बाघ के हमले में बछड़ा जमीन पर गिर जाता है,,,लेकिन अपनी मां को पुकारना नहीं छोड़ता…फिर अचानक कुछ ऐसा है…जो एक मां अपनी जिम्मेदारी पूरी करने से पीछे नहीं हटती…बाघ की दशहत के सामने बछड़े की मां अपने घुंटने नहीं टेकती…और बच्चे की जान बचाने के लिए मौत के मुंह में कूद जाती है…फिर अचानक बछड़े की मां को देखकर बाघ समझ जाता है…कि उसने जिसका शिकार किया है…उसे छोड़ना होगा…बाघ इससे पहले की मुंह से बछड़़े को निवाला बनाता…उसने बैकफुट पर जाना बेहतर समझा.,.,,क्योंकि बछड़े की मां अब गुस्से में थी.,..और बाघ पर हमले को तैयार थी…बछड़े की मां जैसे ही बाघ की तरफ दौड़कर आती है..बाघ दूर भाग जाता है…ये पूरा वाकया एक कैमरे में कैद हो रहा था..एक मां की इस भूमिका के आगे बाघ का पस्त होना…चर्चा का विषय बन गया है…अब आपको बताते हैं कि..ऐसा क्या हुआ कि बाघ अचानक बार बार हमले कर रहा है…और ये वीडियो कहां की है…

चमकदार धूप में हुए बाघ के हमले से दहशत में आयी गाय ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी बछिया को सकुशल निकाल लिया…पहाड़ी इलाके में बाघ के हमले के 45 सेकंड का सांसों को रोक देने वाला वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है….पौड़ी जिले के धुमाकोट और रिखणीखाल के बाघ प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों बाघ की दहशत है…..एक बाघ अब भरी दोपहर में भी मवेशियों पर हमला कर रहे हैं… रिखणीखाल में बाघ के हमले का ऐसा ही एक वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया है…..रिखणीखाल के पापड़ी गांव के इस वीडियो में बाघ शिकार के लिए गायों के झुंड के पीछे भागता दिखाई दे रहा है….काफी देर पीछा करने के बाद आखिर में बाघ गाय के बछड़े पर झपट जाता है….गाय को जमीन पर गिराने के बाद बाघ जैसे ही बछड़े पर अपनी पकड़ मजबूत करता है वैसे ही दूसरी गाय पीछे से आकर बाघ पर हमला करती है….जिसके बाद बाघ अपने शिकार को छोड़कर वहां से भाग जाता है….. बता दें इस क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है….. वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों में ड्रोन और ट्रैपिंग कैमरों के साथ साथ लाइव कैमरों से नजर रख रही है…पौड़ी के इस गांव में बाघ की दहशत से शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं तो सुबह जल्दी बाहर भी नहीं निकल रहे हैं…बाघ की दहशत ऐसी है कि..अब दोपहर भी आबादी वाले इलाकों में बाघ आ रहा है….