फिल्म पानीपत के ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है… ट्रेलर को ज्यादातर नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं… फिल्म पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीत साल 1761 में लड़ी गई थी… इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है…. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है… ‘पानीपत’ के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले लोगों को इससे काफी अच्छी एक्सपेक्टेशन्स थी लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो इस फिल्म और कैरेक्टर्स को लेकर लोग अब तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे है… कोई तो इसे ‘बाजीराव मस्तानी’ की कॉपी बता रहा है तो कोई इसे अब तक की सबसे बड़ी पीरियड फिल्म बता रहा है… वही संजय दत्त को ‘विलेन का बाप’ बताया जा रहा है…सोशल मीडिया पर लोग संजय दत्त के लुक और एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं… तो कृति सेनन को भी स्ट्रॉन्ग और क्यूट कहा जा रहा है… लेकिन अर्जुन कपूर के किरदार को कोई भी पसंद नही कर रहा है…
कुछ लोगों का कहना है कि अर्जुन कपूर पानीपत में रणवीर सिंह की तरह एक्टिंग करने को कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वो बुरी तरह फेल हुए हैं… ऑडियंस को अर्जुन कपूर के सदाशिव राव भाऊ के किरदार को देख बाजीराव के रणवीर सिंह याद आ रहे हैं… यहां भी अर्जुन रणवीर सिंह को टक्कर देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं… अर्जुन कपूर में वो एग्रेशन भी नहीं देखने को मिल रहा जो एक योद्धा में होता है… अर्जुन कपूर ने अपने खराब प्रदशर्न से हर किसी को निराश कर दिया है… उनकी डायलॉग डिलिवरी भी ठीक नहीं है कास्टिंग काफी खराब लगी’…