यूपी में करारी हार ने ये जगजाहिर कर दी… खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी अंदर से कितनी मजबूत है ?
एक हार से बीजेपी यूपी में बिखरने लगी ?… बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर अधिकारी नहीं देख रहे, सामने उनके कौन हैं… बस एक-दूसरे से कर रहे तू-तड़ाक
बीजेपी पर्यवेक्षकों के सामने ही भिड़े भाजपाई… कई जिलों में नजर आई तनातनी
देख लीजिए ये वीडियो, एक नहीं कई जिलों की यही तस्वीर है… बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर अधिकारी आपस में इस तरीके से भिड़ रहे हैं… एक एक करके बीजेपी के आला नेताओं की ओर किए गए दावों की की पोल खोल रहे हैं… यूपी में एक हार ने बीजेपी को क्या से क्या बना दिया… दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को जैसे ही यूपी जमीन की सच्चाई दिखाई… उनकी एकता फुस्स हो गई…
लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश में करारा झटका लगा… चुनाव में हार के बाद भाजपा में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं… शिकस्त के कारण जानने के लिए आलाकमान ने पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है…यूपी के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के आपस में मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं… पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के विधायक और मंत्री पर आरोप लगाए हैं
सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी के इटवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर लात-घूंसे चले… इसमें कुछ कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि इसमें साइकिल चलाने वाले क्यों आ गए हैं… इस पर कुछ कार्यकर्ता भड़के… इससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई… हालांकि इस संबंध में भाजपाई कुछ भी कहने से किनारा कर रहा है…
कुछ इसी तरह विरोध के स्वर लोकसभा चुनाव में हार के बाद सहारनपुर में भी फुटा… हार की समीक्षा को आए पर्यवेक्षक भाजपा प्रदेश महामंत्री और एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला और विधायक आशीष कुमार आशु के समक्ष जमकर हंगामा हुआ… पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री और नगर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर उन पर चुनाव हरवाने के गंभीर आरोप लगाए… प्रशासन पर भी सहयोग नहीं करने के आरोप लगे…कहा गया कि नानौता में बगैर अनुमति के राजपूत समाज की पंचायत कैसे हो गई…हंगामे के कारण बैठक को बीच में रोक दिया गया… बाद में पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में मंडलवार कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नानौता महापंचायत के बाद सहारनपुर में बीजेपी विरोधी माहौल बनाया गया… महापंचायत कराने में कुछ बीजेपी नेता और मंत्री तक शामिल रहे… जिससे हार हुई…