यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) का आज सुबह 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। सीएम योगी के पिता का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा था। सीएम योगी के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
एम्स के डॉक्टरों ने बताया सोमवार सुबह 10.44 पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अंतिम सांस ली। आपको बता दें सीएम योगी के पिता के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड में उकने पैतृक गांव पंचूर ले लाया जा रहा है। कल मंगलवार को हरिद्वार में सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें जिस समय यह दुःखद खबर आई उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन को लेकर यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।