चीन ने कोरोना वायरस से अपने देश में मृतकों की संख्या में इजाफा किया है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब भी भरोसा नहीं है । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन में हकीकत में मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है, ये संख्या अमेरिका से भी ज्यादा है ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने कहा,
चीन ने अदृश्य शत्रु की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े को दोगुना कर दिया है, ये इससे भी ज्यादा है…अमेरिका से भी ज्यादा…इसके आस पास भी नहीं…
China has just announced a doubling in the number of their deaths from the Invisible Enemy. It is far higher than that and far higher than the U.S., not even close!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 17, 2020
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के केंद्र रहे वुहान शहर के अधिकारियों ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में पचास फीसदी की बढ़ोतरी कर दी । अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वुहान के मौत के आंकड़ों में 1290 नई मौतें जोड़ी हैं । वुहान में पहले कोरोना वायरस की वजह से 2579 मौतें दिखाई गई थीं । लेकिन असलियत में मौतों की संख्या 3869 थी। ये नया आंकड़ा 2579 में 1290 जोड़ने से आया है ।