बागपत में एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी रहीस को फिर से गिरफ्तार किया और शुक्रवार को उसका चालान कर दिया।  

ये था मामला
खेकड़ा से एक युवती को बीती 30 मई को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। युवती के पिता ने खेकड़ा कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। वहीं एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने युवती को बरामद नहीं किया।

उधर, जानकारी लगने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आठ जुलाई को खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर लव जिहाद का मामला बताते हुए घंटों तक हंगामा किया था। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करते हुए चार दिन के अंदर युवती की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

इतना ही नहीं उन्होंने समय रहते मांग पूरी न होने पर कोतवाली में हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और 12 जुलाई को पुलिस ने युवती को कलियर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। 15 जुलाई को पुलिस ने युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। कोर्ट में युवती ने परिजनों संग जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद पुलिस ने बागपत न्यायालय के आदेश पर युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था और आरोपी को जेल भेज दिया था। 


बताया गया कि आरोपी युवक एक माह बाद जमानत पर जेल से छूट गया और युवती के पिता को फोन किया। उसने युवती को उसके पास भेजने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि अगर युवती को उसके पास नहीं भेजा तो अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पिता ने बेटी को भेजने से साफ इनकार कर दिया। 

इसके बाद आरोपी ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती के पिता को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दे डाली। इससे युवती का परिवार दहशत में है। युवती के पिता ने 24 अगस्त को फिर कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। 

आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई करवाई नहीं की। उधर, मामले का पता लगने पर 31 अगस्त को हिंदू जागरण मंच की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचीं और जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गाजियाबाद जनपद के बेहटा हाजीपुर के रहने वाले आरोपी युवक रहीस को 31 अगस्त की रात में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली में 67 ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।