यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार देर शाम गाजियाबाद (Ghaziabad) के कालका गढ़ी चौक से रोड शो की शुरुआत की. यह रोड शो कालका गढ़ी चौक से शुरू होकर अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड़ उसके बाद घंटाघर और आगे होते हुए दिल्ली गेट के पास पहुंचा. इस दौरान भारी भीड़ दिखाई दी. लोगों ने जगह जगह सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबको न्याय और सम्मान दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने पांच साल में बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास किया है. बिना किसी भेदभाव के कल्याण कारी कार्य किए, आस्था को सम्मान दिया और माफिया पर बुल्डोजर चलवाया है. इस सरकार में गुंडों और माफियाओं को सबक सिखाया गया है. आम आदमी को सुरक्षा दी गई है.विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से अब भय समाप्त हो गया है. भाजपा ने जो वादा किया था वह पूरा किया है, जन विश्वास यात्रा उन्हीं उपलब्धियों को लेकर आई है. एक बार फिर आप भाजपा को आशीर्वाद देंगे.
इस दौरान सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से ही हम सभी देश सेवा की भावना से आगे बढ़ रहे हैं.