उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आयकर विभाग की कई टीमों ने बुधवार की सुबह महानगर के छह बिल्डर्स के यहां छापेमारी की। पुलिस और पीएसी के साथ पहुंची टीमों ने बिल्डर्स के घरों पर धावा बोला।
कार्रवाई के दौरान न तो किसी को घर से बाहर जाने दिया गया और न कोई अंदर आ पाया है। छापेमारी जानकीपुरम कॉलोनी और सिविल लाइन क्षेत्रों में की गई। हालांकि, अभी तक इस संबंध में स्थानीय प्रशासन या आयकर विभाग की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।