कानपुर में चालान के नाम पर वाहन सवारों के उत्पीड़न की शिकायतें अभी भी नहीं रुक रही हैं। सोमवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जिसमें कल्याणपुर थाना पुलिस ने खड़ी बाइक का 18 हजार रुपये का चालान कर दिया। बाइक सवार ने गलत चालान किए जाने का आरोप लगा अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
विजय नगर, अंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी अखिलेश दिवाकर के अनुसार उनके पास 2014 मॉडल की पैशन प्रो बाइक है। बीते तीन दिसंबर की शाम करीब सात बजे वह अपने मौसेरे भाई संदीप के साथ बाइक से नमक फैक्ट्री चौराहे के पास खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे।
आरोप है कि इस बीच कल्याणपुर थाने से एक एसआई और सिपाही मौके पर पहुंचे और मोबाइल से बाइक की फोटो खींच कर चालान कर दिया। बाद में जब चेक किया तो पता चला पुलिस ने किसी दूसरे का लाइसेंस दिखाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति रेस करने, ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा में फेल होने के बाद भी वाहन चलाने समेत छह फर्जी आरोपों में कुल 18000 रुपये का चालान कर दिया। यह देख कर उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बताया कि बाइक की कीमत ही अब मात्र 35 हजार रुपये बची है। इस पर पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया है। जबकि अखिलेश के पास लाइसेंस है।
लाइक्स के लिए बुलेट लहराने पर 9 हजार का चालान
सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए बाइक लहराना यू-ट्यूबर को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही 9 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कर दिया। पूर्व में फेमस टिक टॉकर रहे कल्याणपुर, मस्वानपुर के शिवनगर मोहल्ला निवासी खालिद अहमद एक वीडियो में शहर की सड़क पर बुलैट लहराते नजर आए। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने बुलेट के नंबर के आधार पर चालान ठोक दिया। हालांकि, पुलिस ने घटना 23 अगस्त की बताई है।
मामला संज्ञान में नहीं है। किन कारणों से इतने बड़े चालान किए गए हैं। इसका पता कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
राहुल मिठास, एडीसीपी ट्रैफिक