चारबाग रेलवे स्टेशन पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का काफिला शुक्रवार सुबह 8:50 बजे स्टेशन परिसर पहुंचा। प्रोटोकॉल के तहत स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने बुके देकर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति को प्रेसिडेंशियल ट्रेन की बोगी तक पहुंचाया। इस दौरान ट्रेन के गार्ड ने हरी झंडी दिखाई और ट्रेन 8:57 बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डीएम, मंडलायुक्त समेत रेलवे के आलाधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, उप राष्ट्रपति की ट्रेन सुबह 8:40 बजे छूटने का कार्यक्रम था। यह ट्रेन अपने तय समय से 17 मिनट देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में आठ डिब्बे लगे गए थे। जिसमें दो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दो गार्ड और पायलट रवाना हुए। ट्रेन के आगे सुरक्षा के मद्देनजर पायलट ट्रेन भी अयोध्या के लिए रवाना हुई.