लखनऊ: उत्तर प्रदेश में CoronaVirus के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अब तक प्रदेश में कुल 68 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जबकि सैकड़ों लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतेज़ार है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले नोयडा में सामने आए हैं। यहां अब तक 31 मरीज़ डिटेक्ट किये जा चुके है। आगरा में 10, ग़ज़ियाबाद में 7, लखनऊ में 8, मेरठ में 8 मामले, वाराणसी और पीलीभीत में 2 – 2 मामले, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, जौनपुर, शामली, बागपत और बरेली में कोरोना के एक-एक केस सामने आए हैं।