दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पुलिस की गोली से ढेर शातिर अपराधी राहुल के परिवार को दिल्ली पुलिस ने खतरा बताया है। शनिवार को परिवार राहुल का शव लेने दिल्ली पहुंचा था। पुलिस ने परिवार को वापस लौटा दिया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग के बदमाश भी टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाशों को ढूंढ रहे हैं।

शनिवार को राहुल के पिता सुरेंद्र कुमार व मां शारदा बेटे का शव लेने दिल्ली गए थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें कहा कि गोगी गैंग के बदमाश टिल्लू के साथियों को ढूंढ रहे हैं। गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए उसके गुर्गे वारदात कर सकते हैं। यह बात कहकर उनको वापस लौट दिया और कहा है कि सोमवार को पोस्टमार्टम होगा तो वह फोन करके उनको बुला लेंगे। वहीं, राहुल के घर फफूंडा गांव में शनिवार लोगों का तांता लगा रहा।

पुलिस ने भी खंगाला राहुल का रिकॉर्ड
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि राहुल पर 2016 के खरखौदा और परीक्षितगढ़ में लूट के मुकदमे मिले हैं। एक मुकदमा चोरी का नौचंदी थाने में लिखा गया था। राहुल का मेरठ में नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है। हालांकि मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया कि वह दिल्ली में वारदात करता था। फिलहाल वह टिल्लू गैंग से जुड़ा हुआ था।

कचहरी में कराई चेकिंग
रोहिणी कोर्ट में जज और वकीलों के सामने शातिर बदमाश के मारे जाने के बाद कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की नींद टूटी। शनिवार को मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है।

राहुल ने बनाई थी हत्या की योजना
साढ़े छह लाख के इनामी रहे शातिर अपराधी जितेंद्र मान उर्फ गोगी को पुलिस कस्टडी में रोहिणी कोर्ट मारने की प्लानिंग राहुल उर्फ नितिन उर्फ केके निवासी फफूंडा ने बनाई थी। राहुल ही वकील की वेशभूषा बनाकर अपने साथी के साथ कोर्ट में पहुंचा। फाइल में पिस्टल रखी हुई थी।