
मेरठ के सरधना में निवासी कवि दीपक निराला ने अपने पत्नी को दहेज के लिए पहले बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर शव के टुकड़े टुकड़े कर गंगनहर में फेंक दिया। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति परिवार समेत फरार हो गया। यहां तक कि पत्नी के मायके वालों को भी उसने उनकी बेटी की मौत की खबर नहीं दी। पंद्रह दिन तक जब बेटी से किसी तरह बात नहीं हो पाई तो मायके वालों ने दामाद से पूछताछ की तो बेटी की मौत की खबर सुनकर उनके होश उड़ गए। मायके वाले मेरठ पहुंचे और सरधना थाने में दामाद के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं वारदात के 21 दिन बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कवि दीपक निराला ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव के पांच टुकड़े कर बोरे में बंद कर गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने पहले हत्यारोपी के निर्माणाधीन मकान में खुदाई कराई और फिर गंगनहर में शव की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक पुलिस शव को बरामद नहीं कर सकी है। वहीं हत्यारोपी कई बार बयान बदल चुका है।

सरधना के मोहल्ला छावनी निवासी कवि दीपक निराला ने लखनऊ निवासी रूबी से प्रेम विवाह किया था। बार-बार कोशिश के बावजूद बेटी से बात न होने पर उसके पिता रामचंद्र ने दामाद दीपक और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया है कि दीपक ने 23 अगस्त को ससुर को कॉल करके कहा था कि रूबी की बीमारी के चलते मौत हो गई है, इसके बाद दीपक फरार हो गया। दबाव बढ़ने पर सोमवार को उसने सरधना थाने में सरेंडर कर दिया था।

दीपक पुलिस को रूबी की मौत बीमारी से होना बताता रहा। वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार था। बार-बार कहता रहा कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की। उसे गलत फंसाया जा रहा है। मंगलवार को मृतका के परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ में उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों की सख्ती के बाद पुलिस ने दीपक के साथ सख्ती की तो वह टूट गया। उसने पत्नी रूबी की हत्या की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस रूबी के शव की तलाश में जुट गई। आरोपी ने रूबी का शव बरामद कराने में भी पुलिस को खूब छकाया। कभी शव घर में दबे होने तो कभी भलसोना गंगनहर पुल के निकट नहर में शव को फेंकने की बात बताई। फोरेंसिक टीम ने दीपक के मोहल्ला छावनी स्थित निर्माणाधीन मकान में शव की तलाश की। कई जगह से फर्स उखड़वाया और मकान में रखे सामान की जांच की। एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक, हत्यारोपी दीपक बार-बार बयान बदल रहा है। मंगलवार उसने बताया कि पत्नी रूबी की धारदार हथियार से हत्या की थी।
पहले भी हत्या के मामले में जा चुका जेल
मोहल्ला आदर्श नगर हाल मोहल्ला छावनी निवासी कवि दीपक निराला की सरधना नगर व आसपास के क्षेत्र के साथ ही दूर तक अपनी एक पहचान है। कवि दीपक निराला जन सूचना अधिकार के तहत हजारों से अधिक आरटीआई विभिन्न विभागों से जुड़ी जानकारी हासिल करता रहा है। दीपक निराला पूर्व में एक हत्या व जानलेवा हमले के मामले में भी जेल जा चुका है।
