समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। इस मामले में 5 मई को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। आज शाम 3:45 बजे सुनवाई शुरू होगी।
हालांकि यदि जमानत मिली तो भी आजम खान शायद जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वजह यह कि तीन दिन पहले ही आजम खान पर एक और केस दर्ज हो गया है। उन पर रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) की मान्यता को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने आजम खां को मुख्य आरोपी बनाते हुए न्यायिक अभिरक्षा में रखने का वारंट हासिल कर लिया है।
गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ दर्ज कुल 88 में से 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। शत्रु सम्पत्ति मामले में आज फैसला आने की सम्भावना है। पहले माना जा रहा था कि यदि शत्रु सम्पत्ति मामले में जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आजम खान के पक्ष में आता है तो उन्हें जेल से रिहाई मिल जाएगी लेकिन नया मामला दर्ज होने के बाद स्थिति बदल चुकी है। गौरतलब है कि आजम की जमानत याचिका पर छह मई को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसले में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि 137 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में आज की तारीख तक फैसला नहीं सुनाया गया है। सु्प्रीम कोर्ट ने कहा था कि बुधवार (11 मई को) खुद इस मामले की सुनवाई करेगा।
बता दें कि शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2021 में फैसला रिजर्व कर लिया था। बाद में यूपी सरकार ने इस सम्बन्ध में कुछ नए तथ्य पेश करने के लिए एक नई अर्जी दी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर दोबारा सुनवाई की। आजम फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ पिछले साल कई मामले दर्ज किए गए थे।