राज्य सरकार सरकारी नौकरियों के नए द्वार खोलने के लिए अब सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा एक साल पहले तैयार कराएगी। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले शुरू करा दी जाएगी, जिससे खाली होने के साथ ही उस पद को भरा जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 100 दिन, छह माह और एक साल के लिए कार्य योजना तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही विभागाध्यक्षों को निर्देश भेजने जा रहा है। इसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नए सिरे से खाली पदों की होगी गिनती
कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की गिनती नए सिरे से कराने जा रहा है। इसके लिए एक साल पहले यानी जुलाई 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का ब्यौरा विभागवार एकत्र किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि किस पद पर किस विभाग के कितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके आधार पर संबंधित बोर्डों और आयोगों को भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि इससे विभागों में पद खाली नहीं रहेंगे और तय समय पर विभाग को कर्मचारी भी मिल जाएंगे।
भर्तियों के लिए जारी होगा रोस्टर
– आयोग व बोर्डों को भर्ती का जारी करना होगा रोस्टर
-तय समय में करनी होंगी भर्तियां
-गड़बड़ी रोकने का भी करना होगा फुलप्रूफ इंतजाम
-दागी एजेंसियो को काम नही दिया जा सकेगा
-जांच परख के बाद ही दिया जाएगा काम
प्रक्रियाधीन भर्तियां पद
– सम्मिलित तकनीकी सेव भर्ती-2016 292
– मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग भर्ती-2018 16
– वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 655
– सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती-2019 486
– सांखिकी अधिकारी व शोध अधिकारी 904
– वीडीओ व समाज कल्याण पर्यवेक्षक 1953
– पुलिस विभाग में उप निरीक्षक 9534
आवेदन लिए गए परीक्षा होनी है
– राजस्व लेखपाल 8085
– स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला 9212
– आईटीआई अनुदेशक 2504
नए आवेदन लिए जाएंगे
विभाग पद
– कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक 2500
– कनिष्ठ सहायक व आशुपिलिक 2000
– प्रयोगशाला सहायक व एक्सरे तकनीशियन 1200
– सिपाही भर्ती 41210
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष प्रवीर कुमार, अध्यक्ष ने बताया कि समूह ग स्तर की जो भी भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं उसे जल्द पूरा किया जाएगा। जिनके परिणाम जारी किए जाने हैं उसे जल्द जारी किया जाएगा और जिनके आवेदन लिए जा चुके हैं उन भर्तियों का परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा। आयोग पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षा कराने की दिशा में काम कर रहा है। ,