मेरठ में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाश डिलवरी बॉय बनकर कारोबारी के यहां पहुंचे थे। घर में मौजूद महिलाओं ने जब बदमाशों को पकड़ने प्रयास किया तो उन्होंने हमला बोल दिया। जिसमें एक महिला घायल हो गई जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के जैन नगर के कारोबारी राजीव जैन, ड्राइंग ब्रश बनाने का बिजनेस करते हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे राजीव जैन अपने बेटे के साथ दुकान के लिए चले गए। तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर बदममाशों ने पार्सल लेकर आने की आवाज लगाई। जब राजीव जैन की पत्नी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने बताया कि बड़ा पार्सल है इसलिए घर में रखना होगा।
जब बदमाश घर में आ गए तो हेलमेट में देख राजीव की पत्नी नीतू को शक हुआ। वह कुछ समझ पाती। तब तक बदमाशों ने तमंचा निकाल कर उनके कनपटी पर लगा दिया। नीतू ये देख शोर मचाने लगी। वहीं उनकी बहू भी डर के मारे चिल्लाने लगी। बदमाशों ने नीतू के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वह भाग निकले। सूचना मिलने पर व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे वही सीओ कैंट रूपाली राय चौधरी भी पहुंची। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की शिनाख्त कर रही है।