अमरोहा में रामलीला मंचन के दौरान अश्लील डांस कराना रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और आयोजक को भारी पड़ गया है। पुलिस ने रामलीला के मंच पर अश्लील डांस कराने के आरोप में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और आयोजक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर बीते तीन दिन से लगातार इससे जुड़े वीडियो वायरल हो रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने नौगावां सादात पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। 

वायरल वीडियो में तीन महिलाएं रामलीला मंच पर अश्लील डांस करती दिखाई दे रही हैं। आरोप है कि इस बावत थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रामलीला के मंच पर हो रहे अश्लील डांस का वीडियो बुधवार को एसपी ऑफिस के मीडिया सेल के व्हाट्सएप ग्रुप तक पहुंच गया। एसपी पूनम ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी की फटकार के बाद हलका दरोगा शादाब ने जांच की। सामने आया कि वीडियो क्षेत्र के गांव आलमपुर कैच में चल रही रामलीला के आयोजन से जुड़ा है। मौके पर कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोविड गाइडलाइन का पालन भी होता नहीं मिला। सीओ सतीश कुमार पांडे के मुताबिक मामले में रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र यादव और आयोजक ललित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।