मेरठ जिले के परतापुर क्षेत्र के कुंडा फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले करीब डेढ़ दर्जन बच्चे विषाक्त कोल्ड ड्रिंक पीने से बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर बच्चों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम कुंडा फाटक स्थित रेलवे लाइन के बराबर में दो व्यक्ति आए और यहां रह रहे लोगों के बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर चले गए। बच्चों ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पी तो वह बेहोशी की हालत में आ गए, जिससे परिवार वाले चिंतित हो गए। घटना की सूचना तुरंत गांव में फैल गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और बेहोश बच्चों को उपचार के लिए टेंपो से जिला अस्पताल भेजा। वहीं टेंपो चालक किराया न मिलने के कारण उनको वापस कुंडा फाटक छोड़ आया। उसके बाद एंबुलेंस से उनको जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं छात्र नेता राहुल और प्रदीप कसाना का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में विफल है
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा, ‘कोल्ड ड्रिंक पीने से बच्चों के बीमार होने की सूचना है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।’