प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज लखनऊ पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां ‘अमृत महोत्‍सव’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री लखनऊ में सबसे पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान पहुंचे। वहां उन्‍होंने ‘अर्बन कॉन्‍क्‍लेव’ में आयोजित कार्यक्रम का दौरा किया। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौजूद हैं।  पीएम ने 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपीं। इस वक्‍त वह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। पीएम इसके साथ ही सिटी बस सेवा के तहत वे 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की भी शुरुआत करेंगे। 

सीएम योगी बोले-कोरोना काल में पीएम मोदी के का

-राजनाथ सिंह ने कहा-लखनऊ दरिया दिली व तहजीब के लिये जाना जाता है और शहरी विकास में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है

-प्रधानमंत्री ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुये सूरत शहर की सूरत बदल दी थी

-राजनाथ सिंह ने कहा-पीएम इस समय न्यू अर्बन इंडिया के लिये वह मिशन मोड में काम कर रहे हैं

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पीएम का स्वागत किया 

-केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने पीएम मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा आपके मार्ग दर्शन में शहरों को बुनियादी तौर पर बदल दिया गया है

-मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शाल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया

-प्रधानमंत्री ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया

पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इंडिया’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

-शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए पर इस पर विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे

-कॉन्‍क्‍लेव में आने वाले सुझावों के आधार पर शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा

-पीएम 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपेंगे

-पीएम मोदी सिटी बस सेवा के तहत वे 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की भी शुरुआत करेंगे