प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु से देश को कई सौगातें दीं। उन्होंने दक्षिण भारत की पहली और भारत की पांचवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही काशी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए कर्नाटक से ‘भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह धार्मिक यात्रा ट्रेन है, जो इन शहरों में रुककर यात्रियों को धार्मिक स्थलों से रूबरू कराएगी।
प्रधानमंत्री ने ट्रेन को रवाना करने के बाद अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन शुरू करने वाला पहला राज्य होने के लिए मैं कर्नाटक को बधाई देना चाहता हूं। यह ट्रेन काशी और कर्नाटक को करीब लाती है। तीर्थयात्री और पर्यटक आसानी से काशी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे।’ प्रधानमंत्री शुक्रवार से दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
इस दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनके कार्यक्रम हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। वह तमिलनाडु के मदुरै में एक दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे।