इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ जा रहे कानपुर के एक यात्री को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा मशीनों में विस्फोटक होने की दीप बजने के बाद ही एसएस ने यात्री को दूसरों से अलग कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स एयरपोर्ट के डॉमेस्टिक टर्मिनल पहुंच गई। जांच के बाद यात्री को हिरासत में ले लिया।
बाद में पता चला की रायपुर जा रहा कानपुर निवासी कुणाल जैन एक केमिकल कंपनी में काम करता है जिसका सैंपल लेकर वह जा रहा था। उस सैंपल में 90 फ़ीसदी निकिल और कुछ मात्रा में फास्फोरस होता है। फास्फोरस की मौजूदगी के कारण सुरक्षा मशीनों का सायरन बज उठा जिसकी वजह से सीआईएसफ ने यात्री को रोक लिया।
यात्री ने एयरपोर्ट चौकी प्रभारी जयप्रकाश को बताया कि उसने खुद ही जानकारी दी थी कि वह सैंपल लेकर जा रहा है। सीआईएसएफ चाहे तो इसकी जांच कर सकती है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए यात्री को सरोजिनी नगर थाने भेज दिया गया है।