यूपी के विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में 4879 करोड़ रुपये का बजट व वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया।योगी सरकार ने इस अनुपूरक बजट में किसानों और युवाओं को खुश करने का मुकम्मल इंतजाम किया है। वहीं, सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और सुभासपा ने मंहगाई व केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन तक मार्च निकाला।

लाइव अपडेट्स :

– वृद्धावस्था पेंशन व दिव्यांगों-नेत्रहीनों के भरण पोषण अनुदान में वृद्धि।
– असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सम्मान राशि योजना 4000 करोड़।
– 24 घंटे बिजली का वादा पूरा किया, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़।
– तीन स्पोट्र्स कॉलेजों को अनुदान।
– बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर गंगा की दूसरी तरफ फोर लेन सड़क श्रद्धालुओं के लिए।
–  यूपी सरकार ने विधानसभा में 8,479 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। 2 बजे सीएम योगी का भाषण।
– उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित।
– लखीमपुर की घटना पर पोस्टर के जरिए विरोध, पोस्टर में घटना में इस्तेमाल जीप को दिखाया। सपा एमएलसी राजेश यादव ने कार्टून पोस्टर बनाया। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी की मांग।
 सपा विधायकों का विधानसभा कैम्पस में प्रदर्शन।

करीब 1.71 लाख करोड़ का होगा लेखानुदान
नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अप्रैल से जुलाई तक करीब चार महीनों के लिए लेखानुदान भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका आकार करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। लेखानुदान के माध्यम से सरकार नये वित्तीय वर्ष के इन शुरूआती महीनों के लिए जरूरी खर्चों के लिए धनराशि देगी।