अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।
प्रसपा का नया चुनाव चिन्ह होगा स्टूल
केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह ‘स्टूल’ आवंटित किया है। अभी तक उनका चुनाव चिह्न चाबी हुआ करता था। चाबी चुनाव चिह्न अभी पिछले दिनों हरियाणा की एक राजनैतिक पार्टी को दिया जा चुका है। अत: आयोग ने प्रसपा को स्टूल चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
योगी पर अखिलेश का वार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ट्विट कर अखिलेश ने 69000 शिक्षक भर्ती का मसला उठाया। कहा, ‘मुख्यमंत्री जी मंच से नौकरी-रोजगार के झूठे आंकड़े दे रहे हैं जबकि सच्चे बेरोज़गार उनके द्वार पर शासन-प्रशासन की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। बात-बात में होर्डिंग लगवाने वाले मुख्यमंत्री जी उनके होर्डिंग क्यों नहीं लगवा देते जिनको उन्होंने नौकरी या रोजगार दिया है।’
एक अन्य ट्विट में छात्रों के प्रदर्शन की फोटो शेयर करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘ये है उप्र की भाजपा सरकार के निर्दयी राज में ‘4 लाख नौकरियों और 1 करोड़ रोज़गार’ का वो सच जो आज 69000 भर्ती के मामले में मांग कर रहे अभ्यर्थियों की प्रताड़ना के रूप में सामने आ रहा है। बाइस में बेरोजगार भाजपा को बेरोजगार कर देंगे।’
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- जिन्हें नौकरी दी है उनकी होर्डिंग क्यों नहीं लगवा देते
प्रधानमंत्री आज कानपुर के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर के दौरे पर होंगे। सबसे पहले वह आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 10:25 आएंगे और शाम 4:40 बजे लौटेंगे। आईआईटी के दीक्षांत समारोह में वे छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद आईआईटी स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से रैली स्थल पहुंचेंगे। यहीं पर परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे। वैसे तो कानपुर में मेट्रो का बजट 11076 करोड़ है, लेकिन अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी देंगे।