प्रयागराज में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रविवार रात करीब 12 बजे मिंट हाउस स्थित एक होटल में पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। बताया जा रहा है राहुल सुबह करीब सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। 

प्रयागराज में कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डॉ.मधु चंद्रा के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने आए राहुल गांधी ने स्वराज भवन में पूर्वजों की पुरानी निशानियों को भी देखा और कर्मचारियों से जानकारी भी ली। प्रयागराज में राहुल गांधी का काफिला शाम 4:30 बजे स्वराज भवन पहुंचा।

सुबह सात बजे है दिल्ली के लिए फ्लाइट
पुश्तैनी घर में प्रवेश करने के बाद राहुल कुछ देर के लिए परनाना जवाहर लाल नेहरू और दादी इंदिरा गांधी के स्वर्णिम अतीत से जुड़ गए। वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी की भी तस्वीरें निहारते रहे। शाम 7:35 बजे वह स्वराज भवन के पिछले हिस्से में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डॉ. मधु चंद्रा के बेटे की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज समारोह में पहुंचे।
इसके बाद रात 9:25 पर राहुल सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हुए और रात करीब 11.50 बजे वाराणसी में मिंट हाउस के तारांकित होटल में पहुंचे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह राहुल गांधी विश्वनाथ धाम को भी देखने जा सकते हैं। हालांकि सुबह करीब सात बजे उनकी बाबतपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट है, इसके पहले वह काशी विश्वनाथ का दर्शन भी कर लेंगे।