शाहजहांपुर के अकबरी गांव में ये अफरा तफरी की तस्वीरें देख आप समझ रहे होंगे कि यहां कोई विवाद हुआ है और उसे निपटाने पुलिस वहां पहुंची है . तो हम आपको बता दें की आप गलत सोच रहे हैं .. यहां पुलिस कोई विवाद निपटाने नहीं बल्कि गांव में अचानक निकल आए एक बड़े से मगरमंच्छ को पकड़न आई है… बरसात के दिन में नदियां उफान पर हैं और नदी के जानवर भी कहीं से बहकर कहीं पहुंच रह हैं ..


शहाजहांपुर के अकबरी गांव से गुजरने वाली नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में घुस आया जिसके दिखाई देने के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई .. गांव को लोगों पुलिस को सूचना दी तो वहीं पहुंची पुलिस ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ को काबू किया .. मगरमच्छ जिंदा था और वो इधर उधर भाग रहा था .. गांव पुहंची पुलिस टीम ने हिम्मत से काम लिया और डरे सहमे लोगों को मगरमच्छ से छुटकारा दिलाने में जी जान लगा दी .. आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर खतरनाक मगरमच्छ को बस में कर रहे हैं .. पुलिस टीम ने ये भी ख्याल रखा कि मगरमच्छ को भी नुकसान न पहुंचे . इसके बाद इस मगरमच्च को पुलिस टीम अपनी जीप में लादकर ले गई और फिर से उसे नदी में छोड़ दिया .. मगरमच्छ के नदी में छोड़े जाने के बाद गांव वालों ने पुलिस टीम की हिम्मती की सराहना की ..पुलिस टीम ने जहां मगरम्छ पकड़कर गाव वालों को राहतदी वहीं मगरमच्च को भी जिंदा सही सलामत पानी में छोड़ दिया ..