शामली :: जनपद के SP विनीत जायसवाल के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | वीडियो में एसपी शामली सपना चौधरी के गाने पर जमकर नाच रहे है| SP शामली डांसर सपना चौधरी के गाने “तेरी आख्या का यो काजल ” पर नाचते दिख रहे है | शामली पुलिस आफिस पर होली मिलन समारोह रखा गया था | जहां पर जनपद के कई इंस्पेक्टर, एसएसआई व दारोगा भी मौजूद थे | सभी होली से एक दिन बाद सेलिब्रेशन कर रहे है और अपने अंदाज में होली खेल रहे है| इस बीच पुलिस के उत्साहवर्धन के लिए शामली एसपी भी कार्येक्रम में शामिल हुए और पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया | एसपी के डांस का यह वीडियो शामली की सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है ।आप भी देखें SP शामली का डांस …