मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना संक्रमण को लेकर विवादों में आई । एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है । ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि KGMU ने इस मशहूर सिंगर के प्लाज्मा को लेने से इनकार कर दिया । तो ऐसे में आप पूछेंगे क्या वजह हो सकती है ? वजह यही है कि कनिका की फैमिली हिस्ट्री KGMU की कसौटी पर उतर नहीं पायी । इसलिए उन्होंने उनके प्लाज्मा को लेने से इनकार कर दिया ।
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को बताया, गायिका कपूर ने जो अपनी ‘फैमिली हिस्ट्री’ बतायी है, उसे देखते हुए अस्पताल ने क़ोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फ़िलहाल उनका प्लाज्मा लेने से इनकार कर दिया है ।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध के लिये कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था।
आपको बता दें कि अप्रैल को कनिका की छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । इसके बाद वो ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई । लेकिन इसके बाद भी उन्हें डॉक्टर्स ने एक काम करने की हिदायत दी थी । तब डॉक्टर्स ने उन्हें 14 दिनों के लिए फिलहाल, सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी । यानी घर जाकर भी उन्हें बाकियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए खुद को दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रखना था ।