इस बार की सियासी संग्राम में बड़ा खेला होगा…सनातन पर ऐसी लड़ाई होगी मानों कलयुग की महाभारत हो…यूपी में सनातन का मुद्दा बहुत पहले से ही हवा में घुल चुका है…जिससे साफ हो गया है कि…राजनीति वाकई में चरम पर है…तमाम मुद्दों को तरकीनार कर सनातन पर प्रहार औऱ सवाल उठाए जा रहे हैं…कोशिश है कि..कैसे भी मुसलमान वोटर्स को अपने खाते में डाल लिया जाए…जिससे नई सियासी इबारत लिखी जा सके,..जबसे बीजेपी को छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा का दामन थामा है..तबसे स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातन धर्म से नफरत हो गई है…
हाइलाइट्स
- स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन पर बोल रहे हैं तो धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी ही पर्ची निकाल दी !
- बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने बता दी वो बात…कि स्वामी प्रसाद किस खानदान से हैं !
- बाबा ने खोली स्वामी की पोल…सनातन पर संतों का संग्राम अब रुकेगा नहीं
स्वामी प्रसाद मौर्य का एक दिन भी खाली नहीं जाता जब वो भारतीय जनता पार्टी पर हमला नहीं बोलते हों…स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म को लेकर इतने नाराज हो गए हैं कि…एक एक कर कमेंट सनातन धर्म पर कर रहे हैं…स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद से सियासत भी होती है…लेकिन फिर भी स्वामी हैं की रुकते नहीं है…ऐसा किसलिए करते हैं सूर्खियों में रहने के लिए या फिर वजह कुछ ओर है…अभी इसका खुलासा होना बाकी है…लेकिन उससे पहले स्वामी के बयान में संतो में कितनी नाराजगी है…अब ये माजरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है…ऐसा लग रहा है कि…मानों संता संग्राम अब रुकेगा नहीं…क्योंकि स्वामी प्रसाद मौैर्य की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं…बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वामी के बयानों के विरोध में कूद पड़े हैं…अब जब स्वामी प्रसाद और धीरेंद्र शास्त्री के बीच बयानबाजी में जुबानी तीर चल रहे हैं तो माजरा गंभीर होगा ही…स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान बाबा बागेश्वर को नागवार गुजरा है…और ऐसा संग्राम छिड़ा है कि मानों अब रुकने वाला नहीं है….न तो स्वामी प्रसाद मौर्य रुक रहे हैं…और न ही धीरेंद्र शास्त्री रुकने को तैयार हैं…
अब स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन धर्म पर प्रहार किए जाने के मामले में बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने मोर्चा खोल दिया है… धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर इतन बड़ी बात कह दी है…कि सियासत से लेकर सनातन के धर्म गुरु भी खुश हैं…बाबा बागेश्रर धाम ने तो मानो स्वामी मौर्य की पर्ची की निकाल दी है…बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि..ये रावण के खानदान के लोग हैं…. हम किसी दो कौड़ी के राजनेता पर कमेंट नहीं करते….धूर्त लोग हैं, खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल हैं….. विचारों पर कोई उपचार बचा नहीं….हिंदू जाग रहा है….हिंदू एक हो रहा है…. संत एक मंच पर आ रहे हैं…हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा….ये बयान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कान्हानगरी मथुरा से दी है….जब बाबा बागेश्वर धाम सरकार से पूछा गया कि…स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि फारसी उर्दू में हिंदू का मतलब चोर होता है…यह कितना सही है…उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा…..ब्रजक्षेत्र में मदिरा बिक्री बंद हो जाए, तो ब्रज भूमि पवित्र हो जाए….मैं सप्त ऋषि के दर्शन के लिए पावन भूमि पर आया हूं.’ ..श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि.राम मंदिर बन गया, अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तैयारी है…
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म पर तो हमला बोल ही रहे हैं…इससे पहले वो बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर भी कई बार हमले कर चुके हैं….धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच तकरार पहले भी हो चुका है..स्वामी प्रसाद मौर्य ने तो बाबा बागेश्वर को टपोरी भी बता चुके हैं….जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भी पलटवार किया था..अब एक बार फिर से किया है..