लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व बाल-कलाकार अमांडा बायंस का कहना है कि उनकी खुद की पपराजी की तस्वीरें देखना उनके लिए कड़वा अनुभव है।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वहीं बायंस ने पपराजी पर जानबूझकर उनकी ली गई तस्वीरों को ए़िडट कर उसे अप्रभावी बनाने का भी आरोप लगाया है।

बायंस ने इंस्टाग्राम पर साझा एक वीडियो में स्व-मूल्य पर चर्चा करने की ईच्छा को उजागर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं, जब भी मैं अपनी कोई पापराजी की तस्वीरें देखती हूं, ज्यादातर वक्त मैं उसमें अपनी तरह कुछ नहीं देख पाती हूं। मैं 16 ठुड्डी और चेहरे की बात कर रही हूं, जो कि बिल्कुल ही अलग हैं और ईमानदारी से कहूं तो हर जगह ऑनलाइन खुद को ऐसे देखना काफी कड़वा अनुभव है। ऐसा लगता है कि मैं बस रो पड़ूंगी।

–आईएएनएस