मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने रविवार को प्रतिज्ञा ली कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन नहीं करेंगे।

उन्होंने यहां कांग्रेस नेता संजय झा के साथ एक प्रदर्शन में भाग लिया। शायद कुछ दिन पहले का यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें भट्ट प्रतिज्ञा लेते दिख रहे हैं।

भट्ट वीडियो में कहते दिखाई देते हैं, हमें लगता है कि नागरिकता संशोधन बिल भेदभाव करता है और यह संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करता है।

उन्होंने आगे कहा, हम इस बिल को नहीं मानते और यदि यह कानून बन जाता है तो हमें चाहिए कि हम इसके लागू होने का बहिष्कार करें। हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि यदि हमारी नागरिकता को लेकर कोई कागजात मांगे जाते हैं तो हम इसे जमा नहीं कराएंगे।

–आईएएनएस